लखनऊ, जनवरी 1 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में एमएससी रसायन विज्ञान के छात्रों के पास प्लेसमेंट का मौका है। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) की ओर से ईएसएससीईई बायोटेक इंडिया कंपनी ने विद्यार्थियों के लिए ट्रेनी साइंटिस्ट या जूनियर रिसर्च एग्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन भूमिकाओं में मुख्य रूप से लेबोरेटरी सिंथेसिस और प्यूरिफिकेशन गतिविधियां, बैच रिकॉर्ड तैयार करना और कंप्लायंस डॉक्यूमेंटेशन, आर एंड डी, प्रोडक्शन और क्वालिटी टीमों को सपोर्ट देना शामिल है। एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि चयनितों को एक साल की ट्रेनिंग अवधि के दौरान तीन से साढ़े तीन लाख वार्षिक सैलरी प्राप्त होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...