मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) की परीक्षा जिले में दूसरे दिन रविवार को भी हुई। पहली पाली में परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि केमिस्ट्री के सवालों ने उन्हें काफी उलझाए रखा। रविवार को 28 केंद्रों पर परीक्षा हुई। कुल 52.47 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चली। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चली। पहली पाली में 12218 में से 6042 ने परीक्षा दी। वहीं 6176 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में 2904 में से 1894 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली से 1012 ने परीक्षा से किनारा किया। सख्ती, निगरानी व कड़ी चेकिंग के बीच अभ्यर्थियों को केंद्र में जाने का मौका दिया गया। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों...