लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीएसएनवी पीजी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग की ओर से विज्ञान के छात्रों के लिए क्विज, रंगोली, पोस्टर एवं पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिताओं में 78 छात्रों ने बहुत ही उत्साहित होकर प्रतिभाग किया। छात्रों ने केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ थीम पर सुंदर और उत्कृष्ठ पोस्टर बनाए । पोस्टर प्रतियोगिता में दीपाली कश्यप ने प्रथम, सिमोन शर्मा ने द्वितीय, और सोमिल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार आस्था और अमृता सिंह को दिया गया । रंगोली प्रतियोगिता आस्था और भूमिका पहले स्थान रहीं। वहीं अमृता मिश्रा और अंशी मिश्रा दूसरे और श्रद्धा और कविता को तीसरा स्थान मिला। क्विज में दिव्यांश तिवारी ने प्रथम, भूमिका पाल ने द्वितीय और सोमिल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पावरप्व...