बदायूं, फरवरी 28 -- सीबीएसई इंटरमीडिएट के केमिस्ट्री विषय का पेपर गुरुवार को आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मुख्य विषय की परीक्षा होने के चलते कॉलेज के आंतरिक सचल दल सक्रिय रहे। किसी भी केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पकड़ी गयी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुयी। सीबीएसई परीक्षा के लिए मदर एथीना, एचपी इंटरनेशनल, बीआरबी मॉडल स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर, एपीएस इंटरेनशल स्कूल उझानी, बाबा इंटरनेशनल स्कूल के लिए केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर गुरुवार को इंटरमीडिएट के केमिस्ट्री विषय की परीक्षा साढ़े दस बजे से शुरू होकर डेढ़ बजे संपन्न हुयी। परीक्षा समाप्त होने पर पेपर बढ़िया होने पर परीक्षार्थी खुश नजर आये, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर काफी कठ...