अमरोहा, जुलाई 5 -- बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटे केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। जिसमें कैंटर हेल्पर जिंदा जल गया। घटना शनिवार की सुबह पांच बजे गजरौला में कुमराला चौकी के पीछे करीब 100 मीटर हुई। आग की चपेट में आकर सड़क किनारे बनी दो फड़ भी जल गईं। मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। बछरायूं निवासी मोहल्ला शेख जादान गांव निवासी जमाल कैंटर में अमरोहा व चन्दौसी का केमिकल भरा था। उसके कैंटर पर मोहल्ले का ही हेल्पर अरबाज (26) पुत्र रशीद भी था। दोनों ने शुक्रवार की शाम कैंटर से अमरोहा में केमिकल उतारा तथा बछरायूं में स्थित अपने घर कैंटर लेकर आ गए। शनिवार की सुबह तड़के चन्दौसी में केमिकल उतरना था। रात करीब एक बजे जमाल व अरबाज क...