नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बालों का सफेद होना इन दिनों कॉमन प्रॉब्लम है। हार्श केमिकल वाले शैंपू, कंडीशनर की वजह से अक्सर बालों का नेचुरल कलर खोने लगता है और साथ ही बाल भी ड्राई, फ्रिजी से हो जाते हैं। बालों को अगर सिल्की, सॉफ्ट बनाकर रखना चाहते हैं। तो शैंपू करने से पहले हर बार ये खास घर में बना हेयर मास्क जरूर लगाएं। जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में भी मदद करेगा। जान लें कैसे बनाएं ये हेयर मास्क।बालों को सिल्की सॉफ्ट बनाने वाला हेयर मास्क हेयर मास्क बनाने के लिए गुड़हल के फूल, पत्तियां, एलोवेरा जेल, प्याज का रस दो चम्मच लें।शैंपू से पहले बनाकर लगा लें ये हेयर मास्क प्याज को ग्राइंड करके छान लें। फिर इसमे एलोवेरा जेल, गुड़हल का फूल और उसकी पत्तियों को मिलाकर पीस लें। और एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट का कलर थोड़ी ही देर में थोड़ा काला...