कानपुर, फरवरी 28 -- होली के त्योहार पर बड़े पैमाने पर आसपास के जिलों में खपाने के लिए तैयार हो रहे मिलावटी हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने किया है। टीम ने मौके से लाल मिर्च में मिलाने वाले केमिकल और प्रतिबंधित रंगों को बरामद किया है। टीम ने छह कुंतल मिलावटी मसाले को जब्त करके पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया है। माल की कीमत करीब एक लाख रुपये है। मिलावटी लाल मिर्च, धनिया और हल्दी आसपास के जिलों में खपाई जा रही थी। होली के त्योहार को देखकर बड़े पैमाने पर सब्जी मसाले तैयार हो रहे थे। छह सैंपल जांच के लिए लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 31 लीटर केमिकल मिला रंग भी बरामद खाद्य सहायक आयुक्त-2 विजय प्रताप सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने अर्रा ...