नई दिल्ली, जुलाई 20 -- आर माधवन के फैंस बढ़ती उम्र में उनके डैशिंग लुक के दीवाने हो रहे हैं। बियर्ड वाले लुक में हैंडसम तो वहीं क्लीन शेव में आर माधवन चार्मिंग दिख रहे और फैंस को उनकी बढ़ती उम्र पर भरोसा नहीं हो रहा। 55 के हो चुके आर माधवन की स्किन रिंकल फ्री है और इसका राज भी उन्होंने शेयर किया है। जीक्यू को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे बिना बोटोक्स और केमिकल के नेचुरल चीजों से खुद की स्किन केयर करते हैं।आर माधवन की स्किन का सीक्रेट है नारियल का तेल और सनशाइन आर माधवन बताते हैं कि मॉडरेट लेवल में सन एक्सपोजर के बेनिफिट्स है। इससे विटामिन डी लेवल बढ़ता है और मूड इंप्रूव करता है। वहीं इससे स्किन भी टाइट और रिंकल फ्री रहती है। इसके साथ ही 55 की उम्र में अपनी यूथफुल स्किन का सीक्रेट वो कोकोनट ऑयल, कोकोनट वाटर, सनशाइन और वेजिटेरियन...