नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- स्किनकेयर रूटीन का सबसे पहला और जरूरी स्टेप होता है, फेस को क्लीन करना। एक अच्छा फेसवॉश स्किन को बिना ड्राई किए हुए, डीप क्लीन करता है और सारी धूल-मिट्टी को बाहर निकलाने का काम करता है। मार्केट में तमाम तरह के फेसवॉश उपलब्ध हैं, जो ग्लोइंग स्किन का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई आप खुद देख ही रहे हैं। ऐसे में क्यों ना दादी-नानी के नुस्खे एक बार ट्राई किए जाएं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ उपासना वोहरा ने फेसवॉश का एक विकल्प शेयर किया है, जो आपकी रसोई में ही मौजूद है। डॉक्टर कहती हैं कि लगातार 7 दिनों के इस्तेमाल से ही आपको अपने चेहरे में अंतर साफ दिखेगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।स्किन को बेजान बनाता है केमिकल वाला फेसवॉश बाजार में ढेरों फेसवॉश उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर में ढेरों केमिकल होते हैं, ज...