गंगापार, मार्च 13 -- होली के त्योहार के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि होली पर रंगों से जुड़े संक्रमण एवं त्वचा रोगों की संभावना अधिक होती है, इसलिए अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत किया गया है एवं रात दिन के लिए चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं। डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई, आवश्यक दवाओं व एंटीएलर्जिक इंजेक्शनों की व्यवस्था की गई, दुर्घटनाओं की स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध है, संदिग्ध केमिकल युक्त रंगों से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड भी तैयार किए गये। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि सुरक्षित रंगों का करें इस्तेमाल - केव...