बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं/सलारपुर। मेंथा आयल फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को रोकने के लिए भाकियू ने एमएफ हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी के कारण सड़क पर दो फीट तक गड्ढे हो जाते हैं। जिससे छोटे वाहन निकल नहीं पाते। आए दिन गड्ढों में वाहन पलट जाते हैं। जिससे अब तक कई लोग चोटिल हो चुकें हैं। शिकायत करने पर गड्ढों को भरने का नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जिससे केमिकल वाला पानी खेतों में भर जाता है। जिससे किसानों की फसलें चौपट हो जाती है। साथ ही पानी में उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। भाकियू का कहना है कि यदि जल्द पानी को नहीं रोका गया तो भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। धरने में सूर्य प्रताप यादव महेश पाल सिंह, कलक्टर सिंह यादव, अशोक कुमार...