नोएडा, जून 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-2 के डी ब्लॉक स्थित पेंट का केमिकल बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब आग लग गई। दमकल की 30 गाड़ियों की मदद से ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग की टीम की सूझबूझ से चार फैक्टरियां आग की चपेट में आने से बच गईं। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-2 स्थित श्याम पैंट्स इंडस्ट्रीज केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग की विकरालता को देखते हुए सात और गाड़ियां भेजी गईं। फायर स्टेशन से घटनास्थल की दूरी महज पांच सौ मीटर थी, ऐसे में महज तीन मिनट में ही आग बुझाने में टीमें लग गईं। जिस समय घटना हुई, कंपनी केवल एक सिक्योरिटी गार्ड अंदर मौजूद था। उसने ही पुलिस और कंट्रोल रूम पर आग लगने की जानकारी दी। ...