पटना, जुलाई 1 -- तेलंगाना स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 के घायल होने के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम जल्द ही तेलंगाना जाएगी। टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने के साथ ही सुरक्षा में हुई चूक संबंधी रिपोर्ट भी देगी। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को विभागीय सभागार में बताया कि यह पहला मौका है, जब किसी राज्य की फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में बिहारी श्रमिकों की मौत के बाद जांच टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। जांच टीम में कारखाना निरीक्षक समेत विशेषज्ञ होंगे। यदि फैक्ट्री के स्तर पर लापरवाही पायी जाती है, तो तेलंगाना के साथ केंद्र सरकार से भी बात की जाएगी। मंत्री ने कहा कि मृतक श्रमिक के परिजनों को प्रवासी दुर्घटना योजना के तहत 4-4 ल...