फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- नगर में जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने एक केमिकल फर्म पर छापा मार दिया। इस कारवाई से बाजार के कारोबारियो में हड़कंप मच गया। देर रात तक कार्यवाही चलती रही। इस दौरान केमिकल फर्म पर लाखों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। मंगलवार को दोपहर बाद जॉइंट अनिमेष कुमार के निर्देश एसआईबी की टीम ने शहर में दस्तक दे दी थी। डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने शहर में छोटी छपैटी स्थित केमिकल फर्म डीसी केमिकल्स पर छापा मारा। टीम में शामिल अधिकारियों ने फर्म परिसर में प्रवेश करते ही माल की बिक्री और खरीद से संबंधित अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए। अभिलेख का माल से मिलान शुरू कर दिया। जांच पड़ताल देर रात तक चलती रही। टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा उपरोक्त केमिकल फर्म पर लाखों रुपए जीएसटी के टैक्स की चोरी पकड़ी है। छापे की इस...