सोनभद्र, सितम्बर 16 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत कस्बा क्षेत्र के तहसील तिराहे पर मंगलवार की सुबह केमिकल पाउडर लोड कर जा रहा ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों पटरियों पर भीषण जाम लग गया। जाम में स्कूल वाहन से लेकर एंबुलेंस तक फंसे रहे। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने वाहन को किनारे कराते हुए यातायात बहाल काया। गढ़वा झारखंड से केमिकल पाउडर लोड कर रेणुकूट हिंडाल्को फैक्ट्री के लिए जा रही ट्रक तहसील तिराहे मोड़ पर पहुंचते ही करीब साढ़े सात बंद हो गया। चालक ने कुछ देर तक ट्रक को चालू करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हो सका। सुबह का समय होने के चलते बीच सड़क पर ट्रक खराब होने के चलते धीरे-धीरे जाम लगना शुरू हो गया है। रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ स्कूल वाहन, रोडवेज बस एवं एंबुलेंस सहित ...