अलीगढ़, फरवरी 2 -- - तालानगरी स्थित हार्डवेयर फैक्ट्री में रविवार शाम हादसा - पुलिस ने टैंक में रस्सी डालकर दोनों मजदूरों को निकाला अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी सेक्टर वन स्थित हार्डवेयर फैक्ट्री में रविवार शाम केमिकल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, दूसरा बेहोश हो गया। दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लाया गया था। मृतक की पहचान सोमवीर (45) निवासी अहमदपुर, अतरौली के रूप में हुई है। हादसा शाम साढ़े छह बजे सेक्टर वन में संचालित हार्डवेयर फैक्ट्री में हुआ था। पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में कार्यरत सोमवीर ने केमिकल टैंक की सफाई के लिए अपने परिवार के ही महेश और राहुल को बुलाया था। सफाई के दौरान जब गैस की गंध फैली तो महेश किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन सोमवीर और राहुल अंदर ही बेहोश हो गए...