मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा स्थित एनएच पर गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय लोगों ने केमिकल छिड़क कर गहने उड़ाने वाले एक शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना भीखनपुरा एनएच पर हुई। लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसे भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया युवक गया जिला का रहने वाला है। वह केमिकल का इस्तेमाल कर लोगों को चकमा देकर उनके गहने चुरा लेता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे ठगों से सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...