फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, संवाददाता। दिल्ली धमाके मामले के आरोपी संदिग्ध आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन मामले की जांच में जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को एनआईटी नेहरू ग्राउंड क्षेत्र की दो केमिकल दुकानों का रिकॉर्ड चेक किया। टीम ने दुकानों से दस्तावेज कब्जे में लिए। माना जा रहा है कि आरोपियों ने इन दुकानों से केमिकल खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और शाहीन से जुड़े मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी तहत जिला प्रशासन की विशेष टीम ने गुरुवार को फरीदाबाद एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित दो केमिकल दुकानों पर जाकर रिकॉर्ड की जांच की। यह कार्रवाई एसडीएम बड़खल की अगुआई में बनाई गई विशेष कमेटी द्वारा की गई, जिसमें कोतवाली पुलिस, ड्रग कंट्रोल विभाग, फूड सेफ्टी टीम और क्राइम ब्रांच शामिल थे। दस्तावेज कब्...