मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के भीखनपुर गांव में केमिकल उड़ेल कर गहना उड़ाने वाले पकड़े गए आरोपित की पत्नी शोभा देवी ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। उसने भीखनपुर गांव के ई-रिक्शा चालक समेत आधा दर्जन महिलाओं को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसी मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपित राठौर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति चंदन राठौर जंतर बेचने गया था। भीखनपुर गांव के एक ई-रिक्शा चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चंदन को पकड़ कर लीची के पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई की। उसके मुंह से खून निकल रहा था। वह दौड़ कर गई और पुलिस को बुला कर लाई। पुलिस के पहुंचने पर चंदन की जान बच सकी। इधर, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर ...