नई दिल्ली, अगस्त 29 -- त्वचा की खूबसूरती, हमारी सेहत का हाल भी बताती है। केवल नमी नहीं, हमारी त्वचा को अच्छा पोषण और प्यार-दुलार भी चाहिए। यों तो बाजार में तरह-तरह की क्रीम, मॉइस्चराइजर व ब्यूटी ऑयल मौजूद हैं, पर हर उत्पाद आपके लिए सही हो, इसकी गारंटी नहीं। जो निखार कुदरती तरीके से मिल सकता है, उसकी बात ही अलग है। कुदरती तरीकों से त्वचा को सिर्फ नमी नहीं, पोषण भी मिलता है। एक्सपर्ट कहते हैं, रोटी, सूप, जूस आदि हम घर में बनाते हैं। हम चाहें तो इनके पैकेट बाजार से खरीदकर इन्हें चुटकियों में तैयार कर सकते हैं। पर दोनों के पोषण और ताजगी में अंतर होता है। यही बात ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर लागू होती है। घर में आसानी से मिल जाने वाली कई चीजें ऐसी हैं, जिनसे त्वचा की देखभाल बेहतर ढंग से की जा सकती है और त्वचा से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा भी पाया जा ...