जौनपुर, अक्टूबर 29 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। बरसठी ब्लाक के पाली गांव में मादक पदार्थ बनाने के लैब का भंडाफोड़ हुआ तो पुलिस ने तह तक जाकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में जो चीजें सामने आईं उनमें कई रोचक पहलू हैं। गिरफ्तार मुख्य सरगना अभीत तिवारी खुद नशे का सौदागर तब बना जब उसका चाचा संदीप तिवारी इसका मास्टर माइंड है। चाचा केमिकल्स इंजीनियर रहा है जबकि सरगना अभीत खुद भी मैकेनिकल से पालीटेक्निक है। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने बताया कि पाली गांव से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में कई बातें पता चली हैं। इस समय टीम का मुख्य सरागना अभीत तिवारी है, जो पूर्व में गुड़गांव थाना डीएलएफटीएच- 3 गुरूग्राम से एक मार्च 2025 को एमडीएमए में जेल जा चुका है। गैंग के सदस्य संदीप तिवारी, घनश्याम सरोज और लवीशंकर मिश्रा, संजय सिंह अभी भी जेल में न...