रामपुर, मई 22 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को केमरी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा के लिए भाजपाई सोसाइटी पर एकत्र हुए। यहां से तिरंगा यात्रा की शुरूआत की गई। तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए बाबा जी का बाग से रामपुर रोड होते हुए वापस सोसाइटी पर आकर समाप्त की गई। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भारत माता के जयकारों से गूंजायमान हो गया। लोगों ने जगह जगह यात्रा पर फूल बरसाकार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार,रोहताश मौर्य,इंद्रजीत यदुवंशी, राजकुमार रुहेला,परवेज अली, सत्यप्रकाश लोधी, सौरभ यदुवंशी,अब्दुल हसन, राजेश गुप्ता, हेमा रानी, रूबी रानी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...