रामपुर, नवम्बर 10 -- केमरी नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम को पत्र भेजकर रामपुर रोड स्थित जर्जर होती पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की है। सभासदों ने ने कहा कि रामपुर जाने वाली सड़क पर राजकीय इंटर कॉलेज के पास सिंचाई विभाग की एक नहर बनी हुई है। जिसके ऊपर एक पुलिया बनी हुई है। पुलिया पर बनी चाहरदीवारी गिरने से पुलिया जर्जर हालात में हो चुकी है। जिससे सर्दियों के मौसम में बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। जिसके ठीक न होने से हादसा हो सकता है। पत्र पर शकील अहमद अंसारी,फैजान सैफी, राजदा अंसारी के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...