रामपुर, सितम्बर 21 -- केमरी थाना क्षेत्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक गो-तस्कर घायल हो गया और दूसरे साथी को भागते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से गोवंशीय पशु के वध में प्रयोग होने वाले उपकरण, तमंचा ,कारतूस और बाइक बरामद किया है। चार दिन पहले केमरी थाना क्षेत्र स्थित नहर में गोवंशीय पशु का वध कर फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार रात पुलिस रहसेना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गो-तस्करों के आने की सूचना मिली। दोनों बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से बचाव के लिए फायरिंग की गई तो एक गो-तस्कर के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से खजुरिया ...