रामपुर, अगस्त 30 -- केमरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एसपी के आदेश पर बरेली के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने शिकायत पत्र देकर बताया था कि मुंशीलाल ने छोटे, ओमपाल व छोटेलाल के साथ मिलकर बेटी का अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपी उसके घर में रखे एक लाख रूपए भी चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने बेटी की हत्या की आशंका जताई और बरामदगी की मांग की। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि एसपी के आदेश के बाद जिला बरेली के मुंशीलाल, छोटे, ओमपाल व छोटेलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...