रामपुर, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव स्थित कंपोजिट स्कूल को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर खिड़की काटकर अंदर घुसे और रखे हुए सामान को साथ ले गए। सूचना मिलने पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। केमरी क्षेत्र के ग्राम खेमपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतपाल सिंह ने केमरी थाना पुलिस को शिकातय पत्र देकर बताया कि शनिवार सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के पीछे की तरफ लगी खिड़की का निचला हिस्सा कटा हुआ है। जिसके सहारे चोर विद्यालय में घुस गए और विद्यालय में रखा दो सिलेंडर, एक इन्वर्टर, एक बैटरा, दो सिलेंडर व बर्तन ले गए। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की और चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...