रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। रामपुर में वाहन स्वामियों के साथ ही ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर है। रामपुर में अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टनगर की स्थापना के लिए कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर ट्रांसपोर्टनगर बनाने के लिए मंथन किया। तय हुआ कि रामपुर विकास प्राधिकरण टीपी नगर बसाएगा। जिसके लिए पहाड़ी गेट से आगे केमरी मार्ग पर फ्लाईओवर के पास जगह चिह्नित की गई है। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर में उठाए गए मुद्दे पर प्रशासन ने कदम उठाया है। बोले रामपुर के तहत 26 जून को ट्रांसपोर्टनगर की स्थापना को लेकर अंक प्रकाशित किया गया था। जिसमें जिलेभर के ट्रांसपोर्टरों ने ट्रांसपोर्टनगर की मांग की थी। ट्रांसपोर्टरों ने कहा था कि सालों से लाइलाज मर्ज बने ट्रांसपोर्ट नगर को स्थापित कराने के लिए प्रशासन क...