रामपुर, मई 16 -- केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी सामुद्दीन भैंस को नहलाने के लिए पीलाखार नदी की तरफ लेकर गए थे। भैंस को नहलाने के दौरान अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गए। उनको नदी में डूबता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बचाने का प्रयास किया। लेकिन,गहरे पानी में जाने के कारण बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद से ही पुलिस गोताखोरो की मदद से तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की सुबह उनका शव पानी में उतराता मिला। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...