मधुबनी, जून 17 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र केमढिया गांव में सोमवार देर रात पुलिस द्वारा एक ही परिवार के कई सदस्यों के साथ मारपीट की गयी। मारपीट में शीला देवी का हाथ टूट गया। जबकि उसके एक बेटे,दो बेटी के साथ भी मारपीट की गयी है। घायल शीला देवी एवं उसके बेटे मनीष कुमार को इलाज के लिए सीएचसी बिस्फी लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक काजी टोल चपरिया एवं पुआरी गांव के कुछ युवकों के बीच ट्रैक्टर साइड करने को लेकर विवाद हो गया था। जो कुछ देर के बाद शांत हो गया। इसके बाद बिस्फी पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों से पुलिस को कहा-सुनी होने लगी। जब मिथिलेश मंडल के पुत्र मनीष मंडल को पुलिस अपने साथ थाने पर ले जाने लगी तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि इसी को लेकर...