जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। मुखी समाज गोलमुरी का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन उत्कल समाज के हॉल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सचिव गुरुचरण मुखी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू, विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार, जे बेहरा एवं समाज के मुखिया उपस्थित थे। सचिव गुरुचरण मुखी ने बताया कि यह 12वां वर्ष था l मुख्य अतिथि पूर्णिमा साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है और उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देकर एवं संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना है l विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार ने कहा कि पहले मु...