रामगढ़, जून 11 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल परिसर में मंगलवार को केबुल पंक्चर होने और जलने से पतरातू क्षेत्र दिनों भर बिजली आपूर्ति बाधित रहा। जिसके कारण इस गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठाना पड़ा। इस बाबत बिजली आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति विभाग का 33 केवीए पावर का केबुल पंक्चर होने के कारण पतरातू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। केबुल के जलने और पंक्चर होने से पतरातू प्रखंड क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रही। पतरातू क्षेत्र अक्सर दिन में बिजली नहीं होने के कारण लोग परेशान रहे। मंगलवार के दिन बिजली गुल होने के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है। भाकपा नेता पुरन राम साहू ने कहा कि दिन हो या रात बिजली के आंख में मिचौनी के खेल से यहां प...