जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- इंकैब में सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों के बीच मतभेद सामने आ गए हैं। जहां सेवानिवृत्त कर्मचारी इंकैब के अधिग्रहण से जुड़े एनसीएलटी के फैसले को दिल्ली स्थित एनसीएलएटी में चुनौती देने की तैयारी में हैं, वहीं वर्तमान कर्मचारी अब खुलकर अधिग्रहण के समर्थन में आ गए हैं। इसी क्रम में ऑनरोल कर्मचारियों की ओर से रविवार सुबह 11 बजे कंपनी गेट पर बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का आयोजन कर्मचारी प्रदीप झा, जोगिंदर यादव और इंडियन केबुल वर्कर्स यूनियन के महासचिव रामविनोद सिंह द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा है कि वे कंपनी के अधिग्रहण का स्वागत करेंगे, लेकिन नए प्रबंधन से उनकी प्रमुख मांगें होंगी कि सभी बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाए और कर्मचारियों के पुत्रों को उनकी योग्यता के अनुसार नियोजन दिया जाए।

हिंदी हिन्द...