हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर केबी महिला महाविद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ कृष्णा प्रधान के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अजय कुमार सिन्हा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को क्षति पहुंचाता है, बल्कि यह सामाजिक संरचना और राष्ट्र की उन्नति में भी अवरोध उत्पन्न करता है। इससे युवा पीढ़ी सबसे अधिक प्रभावित होती है। रांची के बाद हजारीबाग नशा करने वालों के मामले में दूसरे स्थान पर है, जो समाज के लिए एक गंभीर संकेत है। इसके समाधान के लिए शिक्षा, संवाद और समर्थन तीनों की आवश्यकता है। विद्यालय और महाविद्यालय इसमें अहम भूम...