बोकारो, सितम्बर 25 -- कथारा, प्रतिनिधि। 24 सितंबर को कथारा स्थित केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस का 57वां स्थापना दिवस धूमधाम से प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में मनाया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि एनएसएस भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक युवा कार्यक्रम है। इसकी स्थापना युवाओं के सर्वांगीण विकास व उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व व राष्ट्रबोध की भावना का संचार करने के उद्वेश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 100वें जयंती वर्ष (1969) में की गई थी। डा अरुण कुमार रॉय महतो व रविंद्र कुमार दास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने एनएसएस के इतिहास और उद्देश्यों की जानकारी दी। कहा कि विद्यार्थिय...