बोकारो, जनवरी 15 -- कथारा। केबी कॉलेज बेरमो में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व व अगुवाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि में सीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल कथारा के डॉ राहुल कुमार, डा उमेश यादव, प्राचार्य, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति व कार्यक्रम पदाधिकारी आदि रहे। शिविर में कॉलेज के सभी विभागों के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, छात्र छात्राएं, एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य जांच करवाया। अस्पताल कथारा के प्रभारी डॉ मेघ नारायण राम ने काफी सहयोग करते हुए दो चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...