बोकारो, दिसम्बर 7 -- बेरमो, प्रतिनिधि। केबी कॉलेज बेरमो की महिला स्वयं सेवक मोहिनी कुमारी समेत विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय के चार स्वयं सेवक मो माहताब आलम पीजी वाणिज्य विभाग, मो इरशाद हुसैन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, स्नेहा कुमारी लॉ कॉलेज धनबाद व नीरज कुमार सिंह मैथन कॉलेज, दस दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग लेने के लिए रविवार को पुर्वा एक्सप्रेस धनबाद से रवाना हुए। हिमाचल प्रदेश के पीरडी में रिवर राफ्टिंग सेंटर में 9 से 19 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य लष्मी नारायण ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवक कॉलेज का नाम ऊंचा कर रहे हैं। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डा मुकुंद रविदास, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ साजन भारती, रविंद्र कुमा...