बोकारो, नवम्बर 4 -- केबी कॉलेज की मोहिनी का चयन नेशनल एडवेंचर कैंप के लिए कथारा, प्रतिनिधि। एनएसएस केबी कॉलेज बेरमो की स्वयं सेवक मोहिनी कुमारी का चयन राष्ट्रीय एडवेंचर कैम्प 2025 के लिए हुआ है। यह कैम्प 9-19 दिसंबर तक अटल विहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉन्टेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी हिमाचल प्रदेश के लिए हुआ है। बीबीएमकेयू धनबाद से कुल पांच सीटें मिली थी जिसमें एक मोहिनी कुमारी हैं। इसके साथ साथ सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका से भी पांच स्वयं सेवक चयन किये गए हैं। कुल 10 स्वयं सेवक दो यूनिवर्सिटी से मिलाकर चयनित हुए हैं। टीम लीडर के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका अंतर्गत मधुपुर कॉलेज मधुपुर के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिता गुआ हेम्ब्रम को बनाया गया है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ...