नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बनेगा करोड़पति 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में सेना के खास मेहमान बुलाने पर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली अमिताभ बच्चन की मेहमान होंगी। एपिसोड का प्रोमो आने के बाद कई लोग लिख रहे हैं कि आर्मी का इस्तेमाल मनोरंजन में किया जा रहा है।एपिसोड पर लोगों को आपत्ति सोनी टीवी ने मंगलवार को केबीसी 17 के आजादी स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी किया। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा अमिताभ बच्चन से मुखातिब दिखाई थीं। एपिसोड पर कुछ लोग सोशल मीडिया में आपत्ति जता रहे हैं।लोगों ने की ट्रोलिंग एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, यहां फौज KBC को यूज कर रही है या केबीसी फौज को? या थर्ड प्लेयर दोनों...