मथुरा, दिसम्बर 4 -- वृंदावन बाल विकास परिषद द्वारा बुधवार को सुनरख मार्ग स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन नगर से पहली बार कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग कर ब्रजभूमि का नाम रोशन करने वाली सोनम परिहार को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि योगेश गौतम ने कहा कि ब्रजभूमि में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए उन्हें पर्याप्त मौके उपलब्ध कराने का हमें प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मंजू लता गौतम ने कहा कि आज ब्रजभूमि की भी महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। अध्यक्षता करते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत में कहा कि सोनम परिहार ब्रजभूमि की समस्त महिलाओं के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित हुई हैं। इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, तपेश गौतम, दुष्यंत दीक...