दरभंगा, दिसम्बर 3 -- अलीनगर। प्रखंड की नरमा-नवानगर पंचायत की मुखिया अनुराधा सिंह को पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए गुरुवार को 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)' में महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए देशभर से केवल चार मुखिया का चयन किया गया है। इस सूचना से पंचायत व आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर है। बता दें कि दूसरी बार मुखिया बनीं श्रीमती सिंह को बेहतर कार्यों के लिए पूर्व में भी जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। अब केबीसी की ओर से चयनित होने पर वे गुरुवार को अपने बेहतर कार्यों पर चर्चा करेंगी। टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को देशभर के लोग देखेंगे। केबीसी की ओर से फोन पर बुलावा मिलने पर बुधवार को ही मुखिया अनुराधा सिंह अपने पति संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ मुंबई पहुंच ग...