भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता किलकारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को मॉडल प्रदर्शनी व विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसमें शहर के 40 स्कूलों के करीब 834 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, शिक्षाविद प्रो. (डॉ.) डीएन चौधरी, प्रो. (डॉ.) एसके चौधरी, श्वेता सुमन, प्रो. (डॉ.) राज भूषण प्रसाद, सीपीसी साहिल राज समेत अन्य संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने बच्चों से कहा कि परीक्षा को बहुत भारी नहीं बनाना है। परीक्षा को जीवन से जोड़कर देखना है। इससे वह आसानी से हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही किलकारी में टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप की सुविधा बच्चों को उपलब्ध होगा, जिससे बच्चे खगोल ...