रामगढ़, दिसम्बर 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। पचमो में रविवार को ग्रामोदय युवा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता लालबिहारी महतो और संचालन लालदेव महतो ने किया। बैठक में एक स्वर में ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले समय में अगर केबीपी उत्खनन परियोजना में रोड सेल चालू होता है तो पचमो के विस्थापित रैयत को शामिल किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी जमीन अधिग्रहण होने के बाद उसपर कंपनी काम करेगी। हमलोग खेती बारी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जिस रैयत को नौकरी नहीं मिल पाएगी उसे जिवकोपार्जन के लिए वैकल्पिक रोजगार की जरुरत पड़ेगी। ऐसे में रोड शेल से जुड़ कर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है। अगर पचमो को शामिल नहीं किया जाता है तो हमलोग वहां के कमेटी से बात कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। अगर हमारे गांव को रोड शेल में होने वा...