रामगढ़, दिसम्बर 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। पचमो पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डोमन महतो और संचालन लालदेव महतो ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने नौकरी, मुआवजा, रोजी रोजगार सहित कई अन्य बिंदुओं पर अपने विचार रखे। बैठक में सीसीएल प्रबंधन की ओर से केबीपी परियोजना चालू होने से पूर्व दिए गए मीनट्स पर चर्चा करते हुए उसे लागु कराने के लिए 13 दिसंबर को केबीपी परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रुप से इचाकडीह मुखिया रमेश राम, सीताराम रजवार, धनेश्वर कुमार दास, अशोक कुमार रविदास, मनोज कुमार महतो, कैलाश कुमार, संजय कुमार, पप्पु कुमार, लखन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...