रामगढ़, दिसम्बर 8 -- केदला, निज प्रतिनिधि। लइयो लुगु बाबा मैदान में सोमवार को केबीपी परियोजना में रोजगार श्रृजन को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गोविंद महतो और संचालन जगमोहन महतो ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि केबीपी परियोजना कोतरे, बसंतपुर और पचमो पंचायत में चलने वाली है। लेकिन पचमो पंचायत से सटे लइयो पंचायत आता है। आने वाले समय में परियोजना से प्रभावित लइयो पंचायत भी होगा। इस लिए केबीपी प्रबंधन को लइयो पंचायत के ग्रामीणों को भी उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देना चाहिए। बैठक में केबीपी परियोजना को लेकर लइयो कमेटी का गठन, पंचायत में डंपर ऑपरेटर, पीसी ऑपरेटर, हेल्पर, अन्य स्कील में बेरोजगार युवकों को केबीपी में समावेश सहित अन्य कार्यों पर चर्चा किया गया। कमेटी गठन को लेकर अगली बैठक गुरुवार को करने का निर्णय लिया गया...