रामगढ़, अगस्त 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। बसंतपुर दुर्गामंडप प्रांगण में बुधवार को केबीपीएमएल ने मेघावी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती माता के तस्विर पर पुष्प अर्पित और दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माडू सीओ तृप्ती विजया कुजुर ने कहा कि केबीपीएमएल ने मेघावी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति और पारितोषिक का वितरण कर सराहनीय काम किया है। इससे अन्य विद्यार्थियों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलेगा। शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसको आपसे कोई नहीं छिन सकता। सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित मुखिया सरिता देवी, पीओ केबीपी एससी गुप्ता, सीओओ केबीपी प्...