रामगढ़, दिसम्बर 14 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के इचाकडीह पंचायत भवन में रविवार को जन प्रतिनिध और ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीताराम रजवार और संचालन जगदीश रजवार ने किया। बैठक में सीसीएल की केबीपी परियोजना में रोजगार श्रृजन और केदला प्रोजेक्ट में बन रहे इक्को पार्क में समन्वय बैठाने को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में केबीपी और इक्को पार्क के लिए विस्थापित संघर्ष समिति इचाकड़ीह जितराटुगरी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सीताराम रजवार, सचिव जगदीश रजवार, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रजवार, उपाध्यक्ष सुखराम मांझी, देवनंदन रजवार और मुकेश रजवार, सहसचिव जानकी रजवार, उमेश रजवार, बिनोद रजवार, सहकोषाध्यक्ष विजय रजवार, रविंद्र कुमार, पंकज रजवार को बनाया गया। वहीं संरक्षक मुखिया रमेश राम और पंसस छाया देवी रजवार्र, द्व...