रामगढ़, मई 18 -- केदला, निज प्रतिनिधि। कोतरे बसंतपुर पचमो माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (केबीपी एमपीएल) के सीएसआर मद से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बसंतपुर के विद्यार्थियों को शनिवार को भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी का शैक्षणिक भ्रमण कराया। इस भ्रमण कार्यक्रम में 87 छात्र-छात्राएं एवं छह शिक्षक के अलावे 22 अभिभावक शामिल थे। इस संबंध में कंपनी के सीओओ एल प्रणय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन्यजीवों के प्रति जागरुकता लाना एवं प्रकृति के बारे में रुचि विकसित करना था। उन्होंने बच्चों को अपनी सोच को बृहत करने पर बल दिया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बाहरी दुनिया से संपर्क भी बच्चों के ज्ञाण के लिए अति आवश्यक है। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत का सबसे बड़े तितली पार्क एवं मछली घर का भी भ्रमण किया इन सभी स्थलों को देखकर बच्चे काफी उ...