मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केबीपीजी कॉलेज में बीए, बीएससी (बायो और मैथ्स) प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तीसरी वरीयता सूची शनिवार को जारी कर दी गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सूची महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही मुख्य द्वार पर भी चस्पा की गई है ताकि छात्र-छात्राएं आसानी से इसे देख सकें। बीए प्रथम वर्ष में कटऑफ सामान्य वर्ग: 271 से 244 अंक, ईडब्ल्यूएस के सभी योग्य अभ्यर्थी, ओबीसी 243 से 235 अंक, एसी-एसटी के सभी योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसी तरह से बीएससी (मैथ्स) में सामान्य वर्ग 315 से 313 अंक, ईडब्ल्यूएस के सभी योग्य अभ्यर्थी, ओबीसी: 315 से 300 अंक, एससी/एसटी: सभी योग्य अभ्यर्थी सीट उपलब्ध होने तक। बीएससी (बायो) सामान्य वर्ग 363 से 361 अंक,...