मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबीपीजी कॉलेज में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संचालित महाविद्यालयों के बीए, बीएससी, बीकॉम पांचवा एवं छठे सेमेस्टर के पाठ्यसहगामी विषय की स्पेशल बैक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस द्विवेदी ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा एक बजे से तीन बजे के बीच हुई। परीक्षा में जिले के 41 केन्द्रों के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। सुबह की पाली में बीए पांचवां सेमेस्टर के 160 विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में छठे सेमेस्टर के 152 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...