मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता । नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबीपीजी कालेज में मिशन-शक्ति के तहत एक लघु फिल्म का प्रदर्शन सामुदायिक भवन के द्वितीय तल पर किया गया। इसका शीर्षक 'बुद्ध- अवेकनिंग' था। यह फिल्म वर्ष- 2020 में फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नामिनेट की गयी थी। कार्यक्रम का आयोजन कालेज के प्राचार्य प्रो.गौरी शंकर द्विवेदी की उपस्थित में हुआ। कार्यक्रम में डॉ. अम्बुज कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बताया कि समाज में महिलाओं को किसी भी रूप में कमतर नहीं देखा जाना चाहिए। महिलायें अपने आत्मबल और ज्ञान से गर्व और सम्मान के साथ जीवन जीने की हकदार हैं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रतिमा भारतीया ने 'बुद्ध:अवेकनिंग' फिल्म के आस्पेक्ट्स पर बात करते हुए बताया कि यह फिल्म महिलाओं के विविध स्तरों पर हो रहें भेदभाव, शोषण, क्रूरता के खिला...